कोटद्वार । कोटद्वार विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत ने नगर निगम कोटद्वार को शहर के साफ सफाई तथा तथा कर्मचारियो के लिये पीपीई किट तथा अन्य जरूरी व्यवस्था के लिये पच्चीस लाख रूपये का चैक पर्यावरण बोर्ड से दिया तथा शहर मे छिडकाव के लिये दस हजार लीटर सोडियम क्लोराइड भी निगम को दिया। इसके अलावा पूरी विधान सभा के लिये चार हजार राशन की किट व एक लाख मास्क महिला उत्थान संस्था द्वारा तैयार कर बांटे जायेगे ।
इसके अलावा मंत्री के निवास स्थान मे हौम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवायें पौडी गढ़वाल द्वारा कोविड – 19 की रोकथाम हेतु शरीर की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण अपने समस्त स्टाफ, पत्रकारों एंव वहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को किया गया।
डॉ. कमल कुमार ने बताया कि इस दवाई का सेवन लगातार तीन दिन सुबह खाली पेट करना है । यही प्रकिया पुन: 15 दिन बाद करनी है । इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, पौडी गढ़वाल डा0 कमल कुमार दुमका, प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कोटद्वार डॉ. मधुसूदन वर्मा, फार्मासिस्ट शशीमोहन बलूनी, विकास चन्द्र, कक्ष सेवक श्री होशियार सिंह एवं एमपीडब्लू सुषमा रावत मौजूद रही ।
Discussion about this post