कोटद्वार । उत्तराखण्ड ई रिक्शा एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से ई.रिक्शा चालकों की ईएमआई माफ कर आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते एक माह से अधिक समय से सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित है। जिस कारण इन चालकों का रोजगार ठप है। संकट की इस घड़ी में चालकों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि अधिकांश चालक भूखमरी कगार पर है। ऐसे में चालकों द्वारा अपने ई रिक्शा जो कि बैंकों और फाईनेंस कम्पनियों से फाईनेंस कराये गये हैए लेकिन काम बंद होने से बैंक किश्त भरना मुश्किल हो रहा है। वर्तमान में एसोसिएशन से जुड़े तीन सौ चालकों के समक्ष परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चालकों की ईएमआई माफ कर आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक धर्मवीर गुसांई, अध्यक्ष देवेंद्र कुण्डलिया, उपाध्यक्ष ताजवर सिंह गुसांई व सचिव दीपक बजरंगी शामिल रहे।
Discussion about this post