कोटद्वार । कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है, कोरोना का कहर लगातार जारी है।उत्तराखंड में हर एक दिन संक्रमित मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है।
कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी जड़ें मजबूत करता नजर आ रहा है।शनिवार को कोटद्वार के गोविन्दनगर का एक युवक भी कोरोना पाॅजीटिव आया है । युवक को चार दिन पहले बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती करवाया गया था । युवक की माँ हाल ही में फरीदाबाद से कोटद्वार आई थी ।
सीएमओ पौडी डॉ. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि गोविंद नगर निवासी एक युवक की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पाजीटिव आई है । युवक की मां की रिपोर्ट आनी बाकी है युवक की मां हाल ही में फरीदाबाद से कोटद्वार लौटी थी ।
लाइव एसकेजी न्यूज़ का सभी से निवेदन
“कोरोना को हराएँ, मास्क को अपनी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बनाएं। सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहन कर ही जाएं। कोरोना की चेन को तोडें ,मास्क से नाता जोड़ें।
Discussion about this post