कोटद्वार । नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार ने व्यापार मंडल के महामंत्री लाजपत राय भाटिया के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोविड 19 के चलते केन्द्र, राज्य व जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुरूप मार्केट में दुकानें खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि कपड़े व रेडीमेड की दुकानें अलग अलग दिन खुलने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित में कपड़े व रेडीमेड की दुकानें एक ही दिन खोली जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से कपड़े व रेडीमेड की दुकानें एक ही दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खोलने, गोखेल मार्ग में दुपहिया, सामान ले जाने हेतु रेहड़ी व छोटा हाथी का संचालन करने, पूरे नगर के सब्जी व फल विक्रेताओं की संख्या में कमी लाकर नियंत्रित किया जाय, स्थानीय पौड़ी गढ़वाल के निवासी को अनुमति दी जाय, रेड जोन निवासियों को अनुमति न दी जाय, बाजार खुलने का समय घटाकर प्रात: 8 से 2 बजे तय करने अन्य सभी आवश्यक सेवाओं व प्रतिदिन खुलने वाली दुकानों के लिए भी यही समय निर्धारित करने की मांग की।
Discussion about this post