कोटद्वार । भाजपा पार्षदों ने बुधवार को तहसील परिसर में पहुँचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । जिसमें बरसात से पूर्व सभी वार्डों की नालियों की सफाई करवाये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि महामारी के इस दौर में निगम प्रशासन द्वारा नालियों की सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम के अन्तर्गत सभी वार्डों की नालियां कूड़ा कचरा व मिट्टी से सटी पड़ी हैं जिस कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।
वहीं बरसात में स्थिति ओर बदतर हो जाती है । नालियां चोक होने से नालियों का गंदा पानी सड़क से होते हुए लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में घुस जाता है। जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए नालियों की नियमित सफाई होना जरूरी है। उन्होंने नगर निगम के अन्तर्गत सभी नालियों के सफाई कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पार्षद जयदीप नौडियाल ,मनीष भट्ट ,सौरभ नौडियाल ,भाजपा जिलामंत्री जंगबहादुर रावत ,महामंत्री नगर मंडल सुरेंद्र बिजल्वाण आदि शामिल रहे।
Discussion about this post