कालागढ़ (कुमार दीपक): जसपुर रेंज के गाँव नारायणपुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन (सुल्लू सांप) गांव में भटक कर आ गया व सुल्लु सांप को देख लोगो का जमावड़ा लग गया । घबराये लोगों ने ग्रामप्रधान नारायणपुर मुनिकांत को सूचना दी ग्रामप्रधान के तुरंत वन कर्मी राजेश कुमार सुचना दी जिसपर राजेश कुमार सहकर्मी सोमेश के साथ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच से पैंगोलिन को उठाकर वन विभाग के टीम आने तक अपने पास सुरक्षित रख लिया ।
कई देश मे पैंगोलिन द्वारा कोरोना फैलाने की ख़बर से ग्रामीणो में दहशत बनी रही व चर्चाएं चलती रही । परंतु वन कर्मी द्वारा समझाने पर माहौल शांत हो गया । बाद में काशीपुर वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को अपने कब्जे में लेकर भवानीनगर जंगल मे छोड़ दिया ।
वन दरोगा शिवनाथ सिंह ने बताया फोन पर सूचना मिलते ही हम तुरन्त इसके रेस्क्यू के लिए दौड़े लेकिन कोरोना में ड्यूटी के चलते आने में थोड़ी देर हुई । इसको सकुलश रेस्क्यू कर लिया है व प्रारम्भिक जांच के बाद जंगल मे छोड़ दिया जायेगा ।
खास होता है सुल्लु सांप (पैंगोलिन)
बेहद शर्मीली प्रवृति का जीव पैंगोलिन भोजन के रूप ज्यादातर दीमक अथवा चीटिंयों को अपना निवाला बनाता है। इस जीव की विचित्र बनावट होती है। इसकी चमड़ी की बनावट टायल्स के छोटे सेल की मानिंद होती है। अपने भोजन की तलाश में यह यदा-कदा जमीन से बाहर भी निकल आता है। यह जीव अपने ऊपर खतरे की आशंका को भांपते हुए खुद को कुंडली मार कर छिपा लेता है, जिससे यह खतरा पहुंचाने वाले जीवों अथवा शिकारियों से खुद को बचा लेता है।



Discussion about this post