posted on : मई 12, 2020 5:05 अपराह्न
कालागढ़ (कुमार दीपक): कोरोना के चलते लॉकडाउन जैसे समय मे कालागढ़ में निवासरत गरीब व असहाय परिवारो को सहायता के लिए कालागढ़ कांग्रेस कमेटी लगातार राहत पहुंचाने का काम कर रही है । लोगो को राशन उपलब्ध कराने के बाद अब कालागढ़ कांग्रेस ने क्षेत्र में गरीबो को घर घर जाकर सब्जियां वितरित की।
कालागढ़ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि हमने दूसरे चरण में राशन बांटा था व इस तीसरे चरण में लगभग 220 लोगो को सब्जियों के पैकेट वितरित किये है। इससे पहले भी पहले चरण में हम गरीब व मजदूर तबके के लोगो को राशन वितरित कर चुके है । आगे भी ऐसे संकट के समय मे गरीबों की सहायता के लिए कालागढ़ कांग्रेस कमेटी काम करती रहेगी ।
Discussion about this post