posted on : दिसम्बर 23, 2021 11:37 पूर्वाह्न
कोटद्वार के पदमपुर सुखरो निवासी कुलदीप गुसाईं ने राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के 25 बच्चो हेतु स्वेटर, जूते व अन्य शैक्षिक सामग्री देकर मदद की।
वर्तमान में असम में ITBP के डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत कुलदीप गुसाईं द्वारा प्रदान मदद से रा ई का कोटद्वार में शिक्षक संतोष सिंह नेगी द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 25 बच्चो को स्वेटर, जूते अन्य शैक्षिक मदद वितरित किये ।
इसमें कक्षा 6 ,7 ,8 और 9 के विद्याथी शामिल थे जिनमे बालक और बालिकाएं दोनो शामिल थे।
प्राधनाचार्य जगमोहन रावत ने इस मदद हेतु ITBP के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप गुसाईं का आभार व्यक्त किया।