पौड़ी : जिला प्रशासन गढ़वाल द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु जनपद में बाहर से आये लोगों को नियत अवधि के लिए क्वारंटाइन पर रखे गये है। क्वारंटाइन पर रहने वाले लोगों द्वारा यदि क्वारंटाइन से संबंधित नियमों का उल्लघन किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध निम्न नम्बरों पर तहसील यमकेश्वर 8954290179, थलीसैण 9410933804, चैबट्टाखाल 9837540513, सतपुली 8126013818, श्रीनगर 7895389975, चाकीसैण 9568465657, कोटद्वार 7409921423, धुमाकोट 9411112855, पौड़ी 9410963158, लैंसडौन 805093337, तथा आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी 01368 221840 संपर्क करते हुए शिकायत दर्ज करें।
Discussion about this post