posted on : अक्टूबर 26, 2021 3:18 अपराह्न
कोटद्वार । बदरीनाथ मार्ग स्थित लालपुल के पास सोमवार को खोह नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला था । लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने शव नदी से बाहर निकाल शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया था । कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार प्रातः मृतक की पत्नी कोतवाली पहुंची और मृतक की शिनाख्त अपने पति गणेश काॅलोनी, काशीरामपुर तल्ला निवासी संदीप रावत पुत्र स्व. दलवीर सिंह रावत उम्र चालीस वर्ष के रूप में की । बताया जा रहा है कि मृतक संदीप नगरनिगम में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था । उसकी वर्तमान में ड्यूटी ट्रेचिंग ग्राउंड में चल रही थी ।

