posted on : मार्च 20, 2025 8:44 अपराह्न
कोटद्वार । पीएम श्री राकइका कोटद्वार दुगड्डा में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य टीम में निकिता अधिकारी, डॉ अजय रयाल, डॉ योगिता कोठियाल, दीपा गुसाई, दीपाली, ललित कुमार गुप्ता उपस्थित थे। स्वास्थ्य टीम के द्वारा छात्राओं को स्वाथ्य के प्रति जागरूकता व स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी दी गई, अधिकांश छात्राओं का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया, कुछ छात्राओं में कमजोर दृष्टि, दाँतो की समस्या न शारीरिक कमजोरी के लक्षण पाये गये । स्वास्थ्य शिविर प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल की अध्यक्षता में हुआ, मंच संचालन बबीता ध्यानी के द्वारा किया गया । स्वास्थ्य जाँच शिविर में शिक्षिकाएं अनीता बिष्ट, शकुन्तला बुडाकोटी व अन्नु उनियाल उपस्थित थे। प्रधानाचार्य के द्वारा अतिथि स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया ।


