posted on : मई 4, 2020 7:57 अपराह्न
हरिद्वार : महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव रविन्द्रपुरी जी महाराज ने कनखल हरिद्वार ने मुख्यमंत्री राहतकोष में 551000 पाँच लाख इक्वावन हजार का चेक दिया। इस चेक को उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता /कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्राप्त किया। इसके अलावा स्वामी दुर्गेशनन्द महंत, ललिताम्बा देवी ट्रस्ट श्री मानव कल्याण आश्रम गांधी रोड हरिद्वार ने भी एक लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया।



Discussion about this post