posted on : फ़रवरी 13, 2022 7:42 अपराह्न
हरिद्वार : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय प्रातःकाल ही पोलिंग पार्टियों का रवानगी स्थल शिवडेल स्कूल पहुंच चुके थे। सुबह से ही ईवीएम वीवीपैट, सामग्री वितरण का कार्य प्रारम्भ हो गया था। जैसे-जैसे पोलिंग पार्टियों को ईवीएम वीवीपैट तथा तथा सामग्री मिलती जा रही थी वैसे-वैसे जिलाधिकारी पोलिंग पार्टियों को उनके गन्तव्य की ओर रवाना करते जा रहे थे। इस अवसर पर प्रेक्षकगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


