रूडकी : जीआरपी ने रूडकी रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारें में चलाया जनजागरुकता अभियान । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखंड पी. रेणुका देवी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर ममता गोला के द्वारा रेलवे स्टेशन रूडकी में Himalayan Institute For Roral Awakning ( HIRA) संस्था रूडकी के सदस्यों के साथ मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेलवे स्टेशन रूड़की पर रेलवे कर्मियों, बैण्डरों, कुलियों, सफाई कर्मियों, आने जाने वाले यात्रियों व आम जनमानस को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों की रोकथाम हेतु बैनर व पम्पलेट के माध्यम से जागरूक किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ममता गोला, कान्स. 210 जयपाल सिंह, कान्स. 08 सतीश त्यागी, कान्स. 54 जितेन्द्र कुमार, कान्स. 05 सन्नी कुमार एवं संस्था के सदस्य दिलीप कुमार सिंह, मैनेजर सीमा, कांउसलर रोहित, सदस्य रोहित पाल एवं सदस्य आदर्श कुमार शामिल रहे ।