posted on : फ़रवरी 13, 2024 4:15 अपराह्न
कोटद्वार । दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसजीआरआर पैरामेडिकल कालेज कोटद्वार के प्राचार्य डॉ गिरीश उनियाल और ऋतु उनियाल ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने पर जानकारी दी। डॉ गिरीश उनियाल ने कहा कि छात्राएं अपने रुचि एवं योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए तैयारी के टिप्स दिए। ऋतु उनियाल ने पैरामेडिकल एवं उससे संबंधित परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स देने के साथ ही छात्राओं को बैंकिंग, अध्यापन और मेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने कहा कि छात्राओं के लिये विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हे मेहनत और लगन से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर पीटीए संरक्षक जेपी बेबनी, पीटीए अध्यक्ष सुभा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा रावत सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।