posted on : सितम्बर 17, 2024 8:29 अपराह्न
कोटद्वार । गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का मंगलवार को भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ सिद्धबली मंदिर तट पर स्थित खोह नदी पर विर्सजन कर दिया। इस दौरान भक्तों ने शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस भी निकाला। जिसमें भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ा कर युवा खूब झूमे। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया।
भगवान गणेश की पूजा सुबह से ही शुरू हो गई। भगवान के दरबार में पुजारियों ने विधि विधान से गणपति की पूजा-अर्चना की। उसके बाद आरती कर उन्हें भोग लगाया। दोपहर में सिद्धि विनायक सेवा समिति, गजानन सेवा समिति, कड़क पहाड़ी टीम सहित शहर के कई लोगों ने पंडाल व घरों में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के सामने अंतिम दिन हवन कर उन्हें विदाई दी गई। इसके बाद दोपहर में भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहन पर लादकर भक्त खोह नदी के तट पर विसर्जित करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान विर्सजन शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों बद्रीनाथ मार्ग, लालबत्ती चौक, झंडाचौक से गुजरी। इस दौरान भक्त अबीर-गुलाल की जमकर होली खेली। भक्ति गीतों पर झूमकर नाचे।