posted on : जनवरी 15, 2025 4:18 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का बुधवार को समापन हो गया । यह सात दिवसीय शिविर 8 जनवरी से 15 जनवरी तक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज घमंडपुर में आयोजित किया गया । शिविर के सातवे और अंतिम दिवस की मुख्य अतिथि राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या सुषमा दास रही उन्होंने स्वयं सेवियों को हार्दिक बधाई दी तथा शिविर में सीखी गयी बातों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा ।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रावत शाह ने मुख्य अतिथि का पौधा देकर स्वागत किया तथा सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र, छात्राओं का आभार व्यक्त किया तथा सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया उन्होंने बौद्धिक सत्र में आए सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया । समापन दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र, छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें अपर्णा, लक्ष्मी, दीपिका, साक्षी तथा खुशी का सामुहिक गड्वाली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा । राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में मनोज को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी तथा अपर्णा को सर्वश्रेस्ठ स्वंयसेविका तथा दीपक चंद्र को उत्कृष्ट स्वयंसेवी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । शिविर में उत्तम कार्य हेतु मनोरंजन में विनोद, अनुशासन में तनीषा तथा गरिमा, खेल कूद में नेहा, रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण में अंशिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपर्णा तथा लक्ष्मी, नेतृत्व क्षमता में प्रज्वल गैरोला, वाद्य यंत्र के कुशल प्रयोग में अलंकृत तथा सबसे परिश्रमी छात्र श्रेणी में पवन तथा करण को पुरस्कृत किया गया ।
पुरस्कार वितरण प्रोफेसर डीएस नेगी, अम्बेश पंत, सोहन लाल शाह, डॉ गीता रावत तथा डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया । सात दिवसीय शिविर के समपान दिवस पर सुषमा दास, डॉ वीसी शाह, डॉ गीता रावत शाह, श्रद्धा सुमन रावत, शिव राम बंदुनी, सुमन नेगी तथा महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे ।