posted on : जनवरी 23, 2025 11:11 अपराह्न
देहरादून: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव में बृहस्पतिवार को जमकर वोट बरसे। इस बार भी मतदान प्रतिशत 65 से 70 के बीच रहने का अनुमान है। राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर के सापेक्ष 72 प्रत्याशियों, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और सभी 100 निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई। अब 25 जनवरी को मतगणना होगी।


