कोटद्वार। आशीष बिष्ट, जिन्होनें कोरोना के टाइम पर ‘ डेडली-सी’ नमक एक हिंदी शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसे देश – विदेश के फिल्म फेस्टिवलों में बहुत सारे अवॉर्ड और सम्मान मिले थे, अब आ रहे हैं अपने पहले गढ़वाली गाने के साथ जिसका टाइटल है “फौज-क छुट्टी ” जो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन 8 बजे सुबह रिलीज होगी। ‘टी-प्रोडक्शन’ के यूट्यूब चैनल @TrialErrorActing पर! आशीष ने गाने की कहानी लिखी है और निर्देशन किया है.. और उनकी कहानी को स्वर दिया है राकेश टम्टा जी के द्वारा! इस गाने में अभिनय जहरीखाल के बहुत सारे स्थानीय कलाकारों ने किया है। मुख्य भूमिका में समीर नेगी और स्वयं आशीष बिष्ट हैं। गाने की सिनेमैटोग्राफी सतीश राणा जी के द्वारा किया गया है।