उत्तराखंड : यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की मानें तो वहां पर उत्तराखंड के छात्रों की संख्या 400 से 500 के बीच हो सकती है तो वहीं इस सब के बीच अब कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार से हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की है. जिससे यूक्रेन से छात्र मदद के लिए सीधा संपर्क कर सकें.
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वशी जैदी ने कहा कि हालांकि, केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, लेकिन प्रदेश सरकार अभी भी कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं. जबकि, अभी यह आंकड़े भी साफ नहीं हो पाए हैं कि उत्तराखंड के कितने छात्र यूक्रेन में हैं?
उनका कहना है कि छात्रों के लिए भारतीय दूतावास और उनकी यूनिवर्सिटी ने वापसी की एडवाइजरी जारी कर दी है. जैदी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उन्हें वापस लाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए. जिससे छात्र सकुशल स्वदेश लौट सकें.