posted on : मई 8, 2024 6:22 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने और लालढ़ांग बैरियर पर ली जा रही चुंगी को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पदाधिकारी तहसील में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने कोटद्वार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार में रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर, झंडाचौक से गोखले मार्ग, मीट मार्केट से गैरेज मार्ग सहित सभी स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है। इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए शहर को अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए वहीं उन्होंने लालढांग चुंगी पर लिए जा रहे शुल्क को समाप्त करने की डीएफओ से मांग की है ।


