posted on : अक्टूबर 22, 2024 4:31 अपराह्न
कोटद्वार । पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने केंद्र से देश की आंतरिक सुरक्षा को दुरस्त करने की मांग की है। कहा कि सुरक्षा में खामियों के चलते देश में घटनाएं हो रही हैं। अपर कालाबड़ स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि देश इस समय आंतरिक घटनाओं से जूझ रहा है। देश के किसी हिस्से में दंगे हो रहे हैं तो कहीं रेलगाड़ी की पटरियों को निशाना बनाया जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया जाना जरूरी है। बैठक में जीके बड़थ्वाल, बलवान सिंह, विनोद ध्यानी, सीपी डोबरियाल, देवेंद्र सिंह, संजय असवाल आदि मौजूद रहे।


