posted on : सितम्बर 20, 2024 8:33 अपराह्न
दुगड्डा : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत दुगड्डा व्यापार मंडल में 165 सदस्य बनाए गए हैं। जिनमे आगामी व्यापार मंडल चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए 02 नामांकन और सचिव पद के लिए 02 नामांकन और कोषाध्यक्ष पद के लिए 01 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ। आज शाम 04:00 बजे तक नाम वापसी का समय था और 22 सितम्बर को दोपहर 01:00 बजे से 04:00 बजे तक मतदान सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष बाजार दुगड्डा मैं होना निश्चित हुआ है उसके उपरांत मतगणना कर दी जाएगी ।