posted on : जनवरी 16, 2025 1:24 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के साथ नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए जिले की यमुना घाटी के नगर निकायों के मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निकाय चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा मतदान व मतणना केन्द्रों पर सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध किए जांय और चुनाव से जुड़ी सभी कार्रवाईयों में नियमों व प्रक्रियाओं का समुचित अनुपालन करने के साथ ही पारदर्शिता व निष्पक्षता का भी पूरा ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने निकाय चुनावों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यमुना घाटी भ्रमण के दौरान सबसे पहले नगर पालिका परिषद बड़कोट एवं नगर पंचायत नौगांव के लिए तहसील कार्यालय भवन बड़कोट में निर्धारित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुरोला जाकर नगर पालिका परिषद पुरोला के मतगणना के लिए तहसील भवन पुरोला में निर्धारित केन्द्र और स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की पड़ताल की एवं सुरक्षा प्रबंधों को परखा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुना घाटी के तीनो नगर निकायों के चुनावों को लेकर की गई व्यवस्थाओं एवं मतदान को लेकर की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी सभी व्यवस्थायेंं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निकाय चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था को प्रभावित करने तथा आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार बड़कोट रीनू सैनी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।