posted on : जुलाई 7, 2024 4:42 अपराह्न
कोटद्वार। एक वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद मालन पुल निर्माण न कराए जाने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त मालनपुर में जाकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । भाबर की लगभग 50 हजार आम जनता का कोटद्वार बाजार से लगभग सड़क मार्ग से संपर्क खत्म हो चुका है लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी और अब जबकि दूसरी बरसात शुरू हो चुकी है तब जनप्रतिनिधियों की लचर कार्यशैली के कारण पुल का निर्माण नहीं हो पाया जिससे आम जनता में भी भारी आक्रोश है.
जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार ने भाजपा सरकार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल पुल का केवल एक पिलर टूटा था जिसका पुनर्निर्माण एक महीने के अंतराल में हो सकता था दूसरी ओर करोड़ों की लागत से बना वैकल्पिक मार्ग भी दो बार क्षतिग्रस्त हो जाना यह दर्शाता है कि भाजपा की सरकार जनता को गुमराह कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को शीघ्र सजा होनी चाहिए । कांग्रेस पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर दूसरी बरसात का इंतजार करके निर्माण कार्य करवाना सरासर घोटाला है और इसमें आम जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है । उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कराया जाएं साथ ही बरसात में आपदा से बचने के लिए कोटद्वार में त्वरित इंतजाम कराना सुनिश्चित करे, वरना आम जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूर होना पड़ेगा ।
प्रदर्शन करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवा दल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, साबर सिंह नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, शूरवीर खेतवाल, होशियार सिंह बिष्ट, सुदर्शन रावत, देवेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र नेगी, हिम्मत सिंह नेगी, सूरभान सिंह नेगी, विनोद नेगी, हयात सिंह मेहरा, मनोज नेगी, शेर सिंह सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


