posted on : अक्टूबर 14, 2022 10:26 अपराह्न
रूडकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की जनपद हरिद्वार में जनपद स्तरीय विद्यार्थी शिक्षक संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-23 संपन्न हो गया। सम्मान समारोह में जनपद हरिद्वार के छ: विकासखंडों में प्रथम आए विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में नृत्य की सेमी क्लासिकल विद्या में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की कुमारी यशिका घिल्डियाल प्रथम स्थान, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुमारी तनीषा द्वितीय स्थान तथा केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की कुमारी जैनब तृतीय स्थान पर रही।

शिक्षक के सम्मान समारोह में शास्त्रीय गायन विद्या में कंचन मल्होत्रा प्रवक्ता आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की प्रथम, शशिबाला जीजीआईसी द्वितीय तथा देवी चंद एसएसआईसी हबीबपुर नवादा तृतीय स्थान पर रहे। लोक गायन विद्या में राजीव सैनी आरएनआईइंटर कॉलेज भगवानपुर प्रथम स्थान पर रहे । नृत्य प्रतियोगिता में श्रुति वालिया प्रवक्ता एसएसडीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज रुड़की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विभिन्न विद्याओ में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर 2022 को डायट सभागार मे सम्मानित किया जायेगा। उपर्युक्त विद्याओ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक विद्यार्थी को मंडल स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं समन्वय वैष्णो कुमार प्रवक्ता डाइट ने किया। निर्णायक के रूप में डॉ शिखा मंगाई असिस्टेंट प्रोफेसर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, डॉ. शिवनारायण प्रोफ़ेसर देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं विपुल अग्रवाल पूर्व प्रोफेसर मेरठ थे। इस मौके पर डाइट प्राचार्य दिनेश लाल शाह ने संगीत के प्रचार प्रसार पर बल दिया। विशेष सहयोग राजीव आर्य, एके सिंह, जान आलम, अनीता नेगी आदि का रहा । इस मौके पर शिप्रा राजपूत, प्रेरणा बहुगुणा, अंजु मलिक व रविंद्र रावत डायट तथा गोरखपाल प्राथमिक विद्यालय खानपुर उपस्थित रहे। डायट प्रशिक्षु में अक्षय शर्मा, आकाश, अंकुश और प्रियंका आदि उपस्थित रहे।



