posted on : अप्रैल 5, 2025 10:56 अपराह्न
देहरादून : वरिष्ठ पत्रकार राकेश भाटी के पिता श्री महेंद्र सिंह भाटी का देहांत नोयडा के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया l श्री भाटी के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी ने प्रभु से शौकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की साहस व शक्ति प्रदान करने को ईश्वर से प्रार्थना की l


