कोटद्वार / गढ़वाल : उत्तराखंड विकास पार्टी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी से यह मांग करती है कि उत्तराखंड पीसीएस प्रथम बैच के जिन अधिकारियों का आईएएस संवर्ग में पदोन्नति लंबित है, की पदोन्नति तुरंत की जाए।
उत्तराखंड विकास पार्टी का मानना है कि जिन उत्तराखंड पीसीएस प्रथम बैच के अधिकारियों का कानूनी पचड़े की वजह से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन सालों से रुका हुआ था, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ महीने पहले उन अधिकारियों की आईएएस संवर्ग में पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है। मगर प्रदेश के कुछ गिने-चुने आला अधिकारी यह नहीं चाहते कि उत्तराखंड राज्य के योग्य ईमानदार अधिकारी आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो, और इस प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईएएस संवर्ग के जरिये अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करें।
उत्तराखंड प्रदेश के प्रथम पीसीएस बैच के अधिकांश अधिकारी प्रदेश के मूल निवासी हैं और इन्होंने अपनी योग्यता से शासन और प्रशासन में अपनी अलग छाप छोड़ी है । आईएएस संवर्ग में इन अधिकारियों की पदोन्नति से जिलों और शासन को विकास कार्यों में गति मिलने में सहूलियत होगी क्योंकि यह अधिकारी राज्य की वर्तमान परिस्थितियों एवं राज्य के निचले स्तर पर प्रतिपादित होने वाले कार्यों से भलीभांति परिचित हैं ।
अतः उत्तराखंड विकास पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से यह मांग करती है कि उत्तराखंड पीसीएस के प्रथम बैच के अधिकारियों का जिनका प्रमोशन आईएएस संवर्ग में होना है तुरंत किया जाए, जिससे प्रदेश इन प्रदेश के मूल निवासी अधिकारियों की सेवाओं से लाभान्वित हो सके।
Discussion about this post