ऋषिकेश : उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मौत का पहला मामला सामने आया है। लालकुआं निवासी महिला को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी तीसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का पहला मामला है। अब तक 57 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
एम्स के न्यूरो वार्ड में भर्ती लालकुआं की महिला को दो मार्च को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उसे पहले बृजलाल हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। यहां से आठ मार्च को विवेकानंद हॉस्पिटल हल्द्वानी में ही रेफर कर दिया गया। बाद में श्री राम मूर्ति हॉस्पिटल बरेली रेफर किया गया। बरेली में 19 से 21 अप्रैल तक भर्ती रही। 22 अप्रैल महिला को एम्स ऋषिकेश लाया गया। यहां इमरजेंसी के रेड एरिया में सुबह 11 बजे तक वह भर्ती रही। बाद में वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 36 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Discussion about this post