posted on : मई 5, 2020 3:56 अपराह्न
देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज 05 मई 2020 को प्रदेश में कुल 61 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 535 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 2602 अभियोगों 13643 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 31931 वाहनों के चालान, 6020 वाहन सीज एवं 01.63 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।



Discussion about this post