posted on : मई 24, 2023 5:14 अपराह्न
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 31 पदमपुर मोटाढाक में स्थानीय पार्षद सौरव नौडियाल की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर किशनपुरी इंटर कालेज के पीटीए व अभिभावकों के विरोध को अनुचित बताया गया। पार्षद सौरव नौडियाल ने कहा कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद लंबे समय से जारी थी, और लंबे प्रयासों के बाद ही प्रशासन ने विद्यालय के लिए भूमि का चयन न होने तक किसी विद्यालय भवन में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय लिया था, जिसके लिए किशनपुरी स्थित इंटर कालेज का चयन किया गया था, जिसका वहां अध्ययनरत छात्रों अभिभावक विरोध कर रहे हैं, जो अनुचित है। कहा कि ऐसे में केंद्रीय विद्यालय को जनता इंटर कालेज मोटाढ़ाक में संचालित किया जा सकता है। बैठक में रामसिंह रावत, रविंद्र रावत, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, रोशन देवरानी, सुलोचना देवी, ताजबर सिंह और विक्रम सिंह रावत सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।


