गोपेश्वर । चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में निर्माणाधीन 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना निर्मात्री कंपनी हिन्दुस्तान कंट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) पर सेलंग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी में कार्य कर रहे दिल्ली और पंजाब से आये छह मजदूर यहां क्वारंटाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने सोमवार को मामले में नाराजगी जातते हुए कंपनी प्रबंधन से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में मजदूरों की दिक्कतों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 50 फीसदी मजदूरों के साथ जल विद्युत परियोजना कंपनियों को निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान की गई है। प्रशासन की ओर से प्रदान की गई अनुमति में स्पष्टतौर से शारीरिक दूरी का ध्यान रखने, मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही मजदूरों की कंपनी द्वारा आवास की व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन यहां कंपनी प्रबंधन की ओर से इन आदेशों की अनदेखी की जा रही है। वहीं कंपनी प्रबंधन के दिल्ली और पंजाब के क्वारंटाइन किये गये छह मजदूर यहां आराम से इधर-उधर घुम रहे हैं। वहीं अन्य लोगों से भी मिल रहे हैं।
जिसे देखते हुए सोमवार को ग्राम प्रधान अंजू देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टीबीएम साइड पर पहुंचकर विरोध कर कंपनी प्रबंधन से प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों की कंपनी की सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष लाल व ग्राम प्रधान अंजू देवी का कहना है कि कंपनी प्रबंधन को निर्माण की अनुमति मिलने के बाद बाहारी क्षेत्रों से भी मजदूर बुलाये जा रहे हैं। लेकिन क्वरांटाइन को लेकर कंपनी प्रबंधन लापरवाह बना हुआ है। वहीं उन्होंने कहा की कंपनी प्रबंधन यदि शीघ्र क्वारंटाइन में रखे मजदूरों की अन्यत्र तथा स्थानीय श्रमिकों की रहने की व्यवस्था नहीं करता है तो वे उग्र विरोध शुरु कर देंगे। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष भवानी देवी, मातवर सिंह पंवार, आशीष फरस्वाण, नरेंद्र सिंह फरस्वाण, सुरमा देवी, संतोषी देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।
“जिला प्रशासन की अनुमति के अनुरुप कंपनी द्वारा कार्य करवाया जा रहा है। वहीं क्वारंटाइन किये गये मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। आदेशों का कडाई से पालन करवाया जा रहा है।”
चंद्रशेखर गुप्ता, सीएसआर प्रबंधक, एससीसी, सेलंग।
Discussion about this post