चमोली । युवा कांग्रेस चमोली ने कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के दौरान भी कतिपय प्राइवेट स्कूलों की ओर से अभिभावकों पर भारी भरकम फीस जमा करवाये जाने के दबाव का विरोध करते हुए शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंप कर ऐसे विद्यालयों पर कठोर कार्रवाई अमल में जाने की मांग की है।
युवा कांग्रेस के बदरीनाथ विधान सभा के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक स्थानों से अभिभावकों की ओर से शिकायत आ रही है कि प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक अभिभावकों को मैसेज भेजकर फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे है। जबकि शासन स्तर पर सिर्फ ट्यूशन फीस लिये जाने के आदेश विद्यालयों को दिये गये है उसके बावजूद भी विद्यालय मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में गरीब तबके के अभिभावकों के सामने जहां आजीविका का संकट बना हुआ है वहीं भारी भरकम फीस जमा न कर पाने से उनके पाल्यों का भविष्य भी चैपट हो रहा है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।
Discussion about this post