posted on : मार्च 4, 2022 1:01 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाश पीके राय द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को समाज से नशे की कुरीति को समाप्त करने हेतु एक तरफ आम जनता को लगातार नशे के प्रति जागरुक करने तथा दूसरी तरफ नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सतर्कता बरतकर निरंतर चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हुये हैं। उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना पुलिस, एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को पूर्व से चलाये जा रहे नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाते हुये चैकिंग करने के सख्त निर्देश दे रखे है।
उत्तरकाशी पुलिस जनपद में अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू कमल कुमार लुण्ठी की देखरेख में धरासू पुलिस द्वारा कल सायं को व0उ0नि0 दीनदयाल सिंह रावत के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पीपलमंडी बाईपास तिराह रोड से वाहन संख्या UP-15BC-4596 (अल्टो – 10) से 04 व्यक्ति गौरव पुत्र तिलकराज निवासी विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष ,मुकुल पुत्र योगराज निवासी गुरुद्वारा गरीब विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष, विकास विकास परिहार अर्जुन परिहार निवासी ज्ञानसु उतरकाशी उम्र 24 वर्ष एवं केशव निर्मला पुत्र नारायण सिंह रमोला निवासी वीर पुर डुंडा जनपद उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष को 15.06 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।( जिसकी कीमत लगभग 1,60,000) बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह रावत-थाना धरासू
- कानि0 कमल सिंह नेगी-थाना धरासू
- कानि0 विनोद कुमार- थाना धरासू
- कानि0 सतेन्द्र भण्डारी –थाना धरासू
- कानि0 अनिल तोमर-थाना धरासू


