posted on : अक्टूबर 26, 2024 3:11 अपराह्न
कोटद्वार । जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संघर्ष समिति के चारों संचालक उम्मीदवार अर्जुन सिंह, बलराज सिंह, गणेश जुयाल, गजे सिंह रौथाण उपस्थित रहे । पत्रकार वार्ता में संघर्ष समिति के संरक्षक महावीर सिंह रावत ने बताया कि जीएमओयू कम्पनी एवं समर्पित विभागों को संघर्ष समिति के मांग पत्रों एवं पत्राचार के बाद 28 अक्टूबर 2024 को संचालकों का चुनाव सदस्य द्वारा मतदान से कराए जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में किए जाने का निर्णय लिया, वित्तीय अनियमितता के संबंध में जांच हेतु गठित कमेटी को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के निर्देशानुसार जांच किए जाने और दोषी से वसूली किए जाने का निर्णय भी लिया गया ।
बताया कि कंपनी के इतिहास में पहली घटना है कि अध्यक्ष की जांच की जा रही है जिसमें वाहन स्वामियों ने खुशी का इजहार किया है साथ ही बताया कि निजी लाभ के लिए कंपनी की संपत्तियों का खुर्द बुद्ध कर चार धाम ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को सहयोगी कंपनी बताकर कंपनी का स्वयं आज तक एमडी बना हुआ है जिसमें सभी वाहन स्वामियों की घोर आपत्ति है ।तथाकथित अध्यक्ष द्वारा जीएमओयू के सभ्रांत व्यक्तियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं । बताया कि तथाकथित अध्यक्ष अपने जितने के लिए देहरादून से कंपनी के संचालन का झूठा प्रचार प्रसार कर रहा है जबकि संचालन का निर्णय आरटीए व एसटीए में विचाराधीन है ।