posted on : फ़रवरी 25, 2024 11:04 अपराह्न
देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 28 फरवरी को होने वाला उत्तराखंड का दौरा स्थगित हो गया है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि, राष्ट्रीय स्तर पर तमाम बैठकें होनी है और अन्य राज्यों के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं, जिस कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष की व्यस्तता के चलते 28 फरवरी का उत्तराखंड में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का अगला कार्यक्रम समय मिलने पर पुनः जारी किया जाएगा।