देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज हरिद्वार के कनखल स्थित आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश के सतत विकास, आध्यात्मिक उन्नयन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सार्थक संवाद किया। भेंट के दौरान राष्ट्र निर्माण, सनातन मूल्यों के संरक्षण तथा युवाओं को संस्कृति से जोड़ने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई।
विधानसभा अध्यक्ष ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज जी द्वारा समाज में धर्म, सेवा और संस्कृति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहर बताया। इस अवसर पर स्थानीय संतगण, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।


