posted on : फ़रवरी 12, 2024 5:10 अपराह्न
कोटद्वार। आर्य समाज की ओर से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में महर्षि दयानंद की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ व हवन के साथ किया गया। तत्पश्चात आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज की छात्राओं ने भाषण व भजनों के माध्यम से महर्षि दयानंद के जीवन पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने कहा कि महर्षि दयानंद का जन्म टंकारा गुजरात में 12 फरवरी 1824 को हुआ था। उनके बचपन का नाम मूलशंकर था। वे जीवन भर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते रहे। वेदो ओर लौटो का नारा भी उन्होंने ही दिया था। कहा कि उनके प्रगतिशील विचार और विश्व कल्याण की भावना हमें सदियों तक प्रेरित करती रहेंगी। कार्यक्रम में आशुतोष वर्मा, हिमांशु, दीपक फूल, सरोज रावत, विजय लक्ष्मी, डौली बत्रा और पवन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


