कोटद्वार : कांग्रेस के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा ने सरकार से लॉक डाऊन के दौरान के सभी प्रकार के टैक्स आदि माफ करने की मांग की है ।
उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि लॉक डाऊन के कारण अधिकांश लोगोँ का रोजगार छिन गया तथा मध्यमवर्ग भी लॉक डाऊन से बुरी तरह से प्रभावित हुवा है तथा सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि लॉक डाऊन के दौरान बैंक ई एम आई, स्कूल फीस इत्यादि नही ली जायेगी लेकिन इस पर किसी भी प्रकार से अमल नहीं हो रहा है जिस कारण आम आदमी काफी परेशान है ।जब रोजगार ही नहीं है तो आम आदमी पेसे कहाँ से देगा ।
पूर्व राज्यमंत्री ने सरकार से मांग की है कि लॉक डाऊन अवधि के समस्त बिजली,पानी के बिल,समस्त टेक्स,को माफ करने के साथ साथ बैंक ई एमआई,स्कूल फीस, नगर निगम, नगरपालिका टैक्स माफ करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि जब बड़े बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ के लॉन राइट ऑफ़ हो सकते हैं तो आम जनता के लॉक डाऊन के दौरान के बिल माफ होने चाहिए ।



Discussion about this post