कोटद्वार शहर और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित होने लगे है। शनिवार को कोविड वार रूम से आई रिपोर्ट में तीन बच्चों समेत 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों केे होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बीईएल कालोनी क्षेत्र से एक युवक, एक युवती और एक व्यक्ति, नजीबाबाद रोड क्षेत्र से एक व्यक्ति, प्रतापनगर व सिगड्डी क्षेत्र से दो 10-10 साल के बच्चे, एक बुजुर्ग और एक महिला, लालपुर क्षेत्र से एक महिला, जौनपुर क्षेत्र से एक महिला और एक युवक, मोटाढांक क्षेत्र से एक महिला, बदरीनाथ मार्ग से एक महिला, गाड़ीघाट से एक युवक और एक महिला, देवी रोड से एक व्यक्ति, लकड़ी पड़ाव क्षेत्र से एक दो साल का बच्चा, लैंसडौन क्षेत्र से एक महिला, नैनीडांडा क्षेत्र से तीन युवती, एक बुजुर्ग महिला और दो व्यक्ति, ऋषिकेश से कोटद्वार आने वाले तीन युवक, देहरादून से कोटद्वार आने वाला एक युवक, दिल्ली से कोटद्वार आने वाले एक युवती एक व्यक्ति, हापुड़ से कोटद्वार आने वाले एक व्यक्ति, एक युवक, एक महिला, हरिद्वार से कोटद्वार आने वाले एक महिला एक व्यक्ति, बेस अस्पताल कोटद्वार में कार्यरत एक नर्स और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं सभी का इलाज जारी है साथ ही कहा कि आम जनता भी घरों से कम निकले व मास्क का इस्तेमाल जरूर करे।