posted on : जून 15, 2020 12:00 पूर्वाह्न
केदारनाथ । श्री केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज एवं देवस्थानम बोर्ड के तत्वाधान में श्री भैरवनाथ जी की पूजा हुई तथा यज्ञ में आहुतियां दी गयी।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि इस दौरान लोक मंगल की कामना की गयी तथा कोरोना महामारी के संकट की समाप्ति हेतु बाबा भैरवनाथ से प्रार्थना की गयी। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ संक्रांति के दिन श्री केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंड भैरव जी की पूजा एवं हवन – यज्ञ किया जाता है इसी क्रम में तीर्थ पुरोहितों ने प्रात: भगवान भैरवनाथ जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा प्रात: आठ बजे से श्री केदारनाथ मंदिर के सामने बने हवन कुंड में यज्ञ शुरू हुआ तथा दो बजे दिन में यज्ञ का समापन हुआ।
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की तरफ से श्री केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी, राजकुमार तिवारी, पंथेर शंभू जमलोकी, प्रियधर जमलोकी सहित 18 तीर्थ पुरोहितों ने यज्ञ में आहुतियां दी.
देवस्थानम बोर्ड की ओर से केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, यज्ञ हेतु देवस्थानम बोर्ड की ओर से मुख्य यजमान प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, श्री भैरवनाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, पोतित मृत्युंजय हीरेमठ आदि शामिल हुए।
Discussion about this post