posted on : जुलाई 26, 2022 8:31 अपराह्न
विजय शंकर
मदुरै (तमिलनाडु ) : पटना के गांधी मैदान से 26 जनवरी’22 को भारत पैदल यात्रा पर निकले समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 26 जुलाई को सफर का छह माह पूरा हो गया । अबतक 17 राज्यों की पदयात्रा पूरी कर ली है और फ़िलहाल केरल की राह में हैं । समाजसेवी भारत पैदल यात्रा कर इतिहास रच रहे हैं ।
छह माह लगातार पैदल चलकर पर समाजसेवी विजय कुमार उत्साहित हैं और उनके मन में यात्रा की सफलता की कामना कौध रही है । उन्होंने कहा कि देश के युवा जागें, अपना भविष्य सवारें व अपने भविष्य को बनाने के साथ देश की बागडोर हाथ में लें व देश को भी संभालने का काम करें । आज देश उनकी ओर देख रहा है । आज देश के लोगों की मांग भी यही है । जबतक युवाओं के हाथ में देश की बागडोर नहीं आती तब तक देश में बदलाव का सपना साकार नहीं हो सकता ।
समाजसेवी विजय कुमार ने छह माह की भारत पैदल यात्रा में बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी के बाद केरल की ओर बढ़ रहे हैं । अपने 6 महीने की पैदल यात्रा में दुर्गम क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों का भी भ्रमण पूरा किया है जिसमें असम, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा व अरुणाचल प्रदेश की भी पैदल यात्रा पूरी कर ली है ।