उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): डुन्डा बाजार में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के पहुंचने पर भाजपाईयों ने और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मदन कौशिक का प्रथम जनपद आगणन पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया। व्यापार मंडल द्वारा बाजार की समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया गया कि सफाई कर्मचारियों का वेतन विगत एक वर्ष से जिलापंचायत के द्वारा अभी तक न दिए जाने के कारण बाजार की सफाई अव्यवस्थित होने से कुंडे का ठेर लगने से बिमारी का खतरा बन गया है। साथ बाजार में सार्वजनिक शौचालय में पानी ना होने के कारण महिलाओं व अन्य लोगों को शौचालय हेतु पानी ना मिलने के कारण भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ा रहा ।
ज्ञापन में कहा कि बाजार व गांव में काफी समय जलापूर्ति सुचारू रूप से न चल ने के कारण विभाग को बार बार लिखित व मैखिक अवगत करये जाने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा इस और ध्यान न दिए जाने से बाजार व गांव की जलापूर्ति अव्यस्थित व वाधित होन के कारण पयेजल का संकट उत्पन्न हो रखा है। जिससे। व्यापारियों व ग्रामीणों में भारी रोष है । इस अवसर पर विशिष्ट भाजपा नेता हेमराज निजोन, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल, महामंत्री कीर्ति निधि सजवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत निलकमल निजोन, पूर्व प्रधान नत्थी लाल धलवान आदि शामिल थे।


