हरिद्वार : हरिद्वार में तैनात महिला पुलिसकर्मी ललिता रावत ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक कविता लिखी है। कविता पढ़ते हुए उनका वीडियो सामने आया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कविता में वो जहां लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। वहीं, पुलिस के योगदान और उनके समर्पण को भी कविता में पिरोया है।
पुलिस के जवान कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वारियर बनकर काम कर रहे हैं। ललिता रावत इन दिनों हरिद्वार में तैनात हैं। उन्होंने अपना फर्ज निभाने के लिए अपने बच्चों को गांव में छोड़ दिया और खुद कोरोना से जंग के लिए मोर्चे पर डटी हैं। लगातार ड्यूटी कर रही हैं। कविता के जरिये ललिता रावत ने ये समझाने का प्रयास किया कि किसको भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं।
आप सबके लिए पुलिस मैदान में डटी है। उनकी हर मुश्किल को आसान करने के लिए लगातार काम कर रही है। जो भी सामान चाहिए, बस एक कॉल पर सब घर पहुंच जाएगा। कविता के जरिये यह समझाया है कि कोरोना से जंग को मिलकर ही लड़ा जा सकता है। इसमें सबको अपने-अपने हिस्से का योगदान देना होगा।
Discussion about this post