Salman Khan Threatened Again: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan ) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार धमकी मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है. जिसमें कहा गया कि सलमान खान को उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसकर मारने और उनकी कार में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
ठीक एक साल बाद फिर 14 अप्रैल को धमकी
दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल इसी दिन, 14 अप्रैल 2024 को, सलमान खान (Salman Khan ) के घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। अब ठीक एक साल बाद, उसी तारीख पर फिर धमकी मिलना एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
सुरक्षा पहले से हाई-लेवल पर, फिर भी बढ़ाई गई निगरानी
2024 की गोलीबारी के बाद सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।
- सलमान खान की कार बुलेटप्रूफ है
- गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ किया गया है
- पुलिस और प्राइवेट कमांडोज़ 24×7 निगरानी में रहते हैं
इसके बावजूद बार-बार मिलने वाली धमकियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।
पहले भी मिल चुकी हैं कई धमकियां
पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं:
- 2022: हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा लेटर उनके घर के बाहर मिला था।
- 2023: गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से ईमेल द्वारा धमकी भेजी गई थी।
- 2024: दो अज्ञात व्यक्ति उनके पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए।
इन घटनाओं के बाद सलमान की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जांच जारी
सलमान खान को लेकर बार-बार मिलने वाली धमकियों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आता रहा है।
- बिश्नोई गैंग ने कई बार सलमान को टारगेट करने की जिम्मेदारी ली है।
- कहा जाता है कि गैंग, काले हिरण मामले को लेकर सलमान से नाराज है और माफी की मांग करता है।
पुलिस इस नई धमकी में भी इस गैंग के संभावित लिंक की जांच कर रही है।
सलमान और सलीम खान की प्रतिक्रिया
इस मामले में सलमान खान अब तक शांत रहे हैं। उन्होंने पहले भी कहा था:
“भगवान और अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जियूंगा।”
वहीं उनके पिता सलीम खान का कहना है:
“मौत जब आनी होगी तब आएगी। किसी की धमकी से डरने की ज़रूरत नहीं।”


