पौड़ी : जनपद पौड़ी में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों में आधार परियोजना के संचालन हेतु स्थानीय/क्षेत्रीय “आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर” की अस्थाई आवश्यकता है।
अपर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. एस.के.बरनवाल ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि इच्छुक उम्मीदवार को यू.आई.डी.ए.आई. के उपक्रम एन.एस.ई.आई.टी. द्वारा सर्टिफाइड होना आवश्यक है। कहा कि सर्टिफिकेशन प्राप्त करने हेतु https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action लिंक पर परीक्षा के लिए उपलब्ध डेट एण्ड टाइम स्लॉट के अनुरूप ऑनलाइन अप्वाइन्टमेंट लिया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार का संबंधित विभागीय कार्यालय एवं निदेशालय से ऑनबोर्डिंग प्रपत्र प्रेषित कर यूजर क्रेडेन्सियल बनाया जायेगा, जिसके उपरान्त आधार मशीन को इच्छुक ऑपरेटर द्वारा जनपद के संबंधित विभागीय कार्यालय में संचालित किया जायेगा।
कहा कि इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इन्टरमीडिएट एवं कम्प्यूटर में ऑनलाइन कार्य करने का अनुभव वांछित है। ऑपरेटर को किसी भी प्रकार मानदेय/वेतन देय नहीं होगा, इसके स्थान पर ऑपरेटर द्वारा किये गये आधार पंजीयन व अद्यतन कार्य की संख्या के सापेक्ष उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप इन्सेन्टिव दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार विषय (आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर हेतु आवेदन पत्र) का उल्लेख करते हुए अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, आधार नं., पता एवं मोबाइल नं. की डिटेल ई-मेल [email protected] पर प्रेषित कर सकते हैं।