पौड़ी : जनपद पौड़ी में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों में आधार परियोजना के संचालन हेतु स्थानीय/क्षेत्रीय “आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर” की अस्थाई आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ. एस.के.बरनवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में आधार परियोजना के संचालन हेतु अस्थाई स्थानीय/क्षेत्रीय ‘‘आधार ऑपरेटर /सुपरवाइजर‘‘ के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसके आधार पर अपेक्षा के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पौड़ी की 27 आधार मशीनों एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की 10 आधार मशीनों को संचालित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पौड़ी गढ़वाल की 27 आधार मशीनों को संचालित किये जाने हेतु विकास खण्ड दुगड्डा के रा.इ.का.कोटद्वार व रा.बा.इ.का. दुगड्डा, विकास खण्ड द्वारीखाल के बी.आर.सी.कीर्तिखाल व रा.इ.का. सतपुली, विकास खण्ड जयहरीखाल के रा.इ.का.खैरासैंण व रा.बा.इ.का. लैंसडाउन, विकास खण्ड नैनीडांडा के रा.इ.का.धूमाकोट व रा.इ.का. खिरैरीखाल, विकास खण्ड पौड़ी के बी.आर.सी.पौड़ी व रा.इ.का. कण्डारा, विकास खण्ड पोखड़ा के जा.इ.का.देवराजखाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखड़ा, विकास खण्ड पाबौं के रा.इ.का.पाबौ व रा.इ.का. सीकू, विकास खण्ड खिर्सू के रा.इ.का.श्रीनगर व रा.इ.का. खिर्सू, विकास खण्ड कोट के रा.इ.का.कोट व रा.इ.का. खोलाचैरी, विकास खण्ड कल्जीखाल के बी.आर.सी. कल्जीखाल व रा.प्रा. स्कूल अगरोड़ा, विकास खण्ड थलीसैंण के रा.इ.का.थलीसैंण व रा.इ.का. पैठाणी, विकास खण्ड यमकेश्वर के रा.इ.का.गंगाभोगपुर व रा.जू.हा.स्कूल कौंडी तथा विकास खण्ड रिखणीखाल के रा.इ.का.रिखणीखाल व रा.इ.का. द्वारी में 1-1 पद रिक्त हैं, जबकि विकास खण्ड एकेश्वर के रा.इ.का.मैटाकुण्ड में 1 पद रिक्त है।
उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना पौड़ी गढ़वाल की 10 आधार मशीनों को संचालित किये जाने हेतु विकास खण्ड कोट के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोट, विकास खण्ड पौड़ी के बाल विकास परियोजना कार्यालय पौड़ी, विकास खण्ड खिर्सू के बाल विकास परियोजना कार्यालय खिर्सू, विकास खण्ड थलीसैंण के बाल विकास परियोजना कार्यालय थलीसैंण, विकास खण्ड नैनीडांडा के बाल विकास परियोजना कार्यालय नैनीडांडा, विकास खण्ड एकेश्वर के बाल विकास परियोजना कार्यालय एकेश्वर, विकास खण्ड यमकेश्वर के बाल विकास परियोजना कार्यालय यमकेश्वर, विकास खण्ड दुगड्डा के बाल विकास परियोजना कार्यालय दुगड्डा, विकास खण्ड पोखड़ा के बाल विकास परियोजना कार्यालय दुगड्डा, विकास खण्ड पोखड़ा के बाल विकास परियोजना कार्यालय पोखड़ा तथा विकास खण्ड बीरोंखाल के बाल विकास परियोजना कार्यालय बीरोंखाल में 1-1 पद रिक्त हैं,
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार को यू.आई.डी.ए.आई. के उपक्रम एन.एस.ई. आई.टी. द्वारा सर्टिफाइड होना आवश्यक है। कहा कि सर्टिफिकेशन प्राप्त करने हेतु https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/Login Action_input.action लिंक पर परीक्षा के लिए उपलब्ध डेट एण्ड टाइम स्लाॅट के अनुरूप ऑनलाइन अप्वाइन्टमेंट लिया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार का संबंधित विभागीय कार्यालय एवं निदेशालय से ऑनबोर्डिंग प्रपत्र प्रेषित कर यूजर क्रेडेन्सियल बनाया जायेगा, जिसके उपरान्त आधार मशीन को इच्छुक ऑपरेटर द्वारा जनपद के संबंधित विभागीय कार्यालय में संचालित किया जायेगा। कहा कि इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इन्टरमीडिएट एवं कम्प्यूटर में ऑनलाइन कार्य करने का अनुभव वांछित है। ऑपरेटर को किसी भी प्रकार मानदेय/वेतन देय नहीं होगा, इसके स्थान पर ऑपरेटर द्वारा किये गये आधार पंजीयन व अद्यतन कार्य की संख्या के सापेक्ष उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप इन्सेन्टिव दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार विषय (आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर हेतु आवेदन पत्र) का उल्लेख करते हुए अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, आधार नं., पता एवं मोबाइल नं. की डिटेल ई-मेल [email protected] पर प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है, वह दुबारा आवेदन न भेजें