नई दिल्ली : पोस्ट ऑफिस (Post Office) समय-समय पर जहां भर्तियां भी करता रहता है. वहीं, लोगों को अपने साथ बिजनेस शुरू कर हर महीने बंपर कमाई का मौका भी देता है. इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस के साथ आप सिर्फ 5000 रुपये खर्च कर नया बिजनेस शुरू कर आराम से हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की तरफ से फ्रेंचाइजी (Post office Franchise) दी जा रही हैं. आसान शब्दों में समझें तो आप पोस्ट ऑफिस खोलकर पैसा कमा सकते हैं. इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. इसके बाद भी सभी जगह पर पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए फेंचाइजी दी जा रही है.
पोस्ट ऑफिस की तरफ से दो तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती हैं. इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इसमें से कोई सी भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स तथा स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं. इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ 5000 रुपये खर्च करने होंगे. फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आप कमीशन के जरिये कमाई कर सकते हैं. यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई कर सकते हैं.