चमोली : न्याय एवं अपर विधि परामर्शी, न्याय अनुभाग उत्तराखंड शासन द्वारा जनपद चमोली में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) जोशीमठ के रिक्त पद हेतु विधि व्यवसायियों का विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर-7.03 में उल्लिखित व्यवस्थानुसार जिला न्यायाधीश चमोली के अभिमत के साथ तीन विधि व्यवसायियों का पैनल उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के रिक्त पद पर आबद्वता हेतु ऐसे इच्छुक विधि व्यवसायी जिन्होंने 07 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो और हिन्दी में प्राप्त योग्यताऐं, पिछले 03 वर्षो की विधि व्यवसाय पर उनके द्वारा अदा किये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी, यदि हो, दो वर्षो की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्यौरा एवं शैक्षिक सबंधी अभिलेखों की प्रमाणित प्रति सहित निर्धारित बिन्दुओ का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन जिला कार्यालय चमोली को पंजीकृत डाक अन्तिम तिथि 20 जून, 2021 की सायं 5:00 बजे तक प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नही किया जायेगा। आवेदक को समस्त शैक्षिक संबधी अभिलेखों के सहित आवेदन पत्र में आवेदक एवं आवेदक के पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थायी पता, पत्र व्यवहार का पता जिसमें विधि व्यवसाय करते है, बार कौन्सिल में पंजीकरण की तिथि व संख्या, अनुभव प्रमाण पत्र, आवदेन किए जा रहे पद का नाम, आयकर विवरणी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र आदि उपलब्ध करना आवश्यक है।
Discussion about this post