posted on : अगस्त 5, 2021 10:48 अपराह्न
राज्य निर्वाचन आयोग ने विभाग को भेजा पत्र, 20 अगस्त को अधिसूचना संभव
बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखें तय हो गई हैं । पंचायत चुनाव 2021 की शुरुआत 20 सितंबर को होगी । दस चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे । राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज विभाग को पंचायत व ग्राम कचहरियों के आम चुनाव हेतु अधिसूचना जारी करने के संबंध में अनुशंसा भेज दिया है । अब विभाग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा । सम्भावना जताई जा रही है कि 20 अगस्त टक अधिसूचना जारी हो जाये । आयोग ने अनुशंसा के अनुरूप पंचायत निकायों व ग्राम कचहरियों के चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग को 20 अगस्त तक निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है ।
आयोग की अनुशंसा पर पंचायतीराज विभाग राज्य मंत्रिपरिषद से अनुमति लेकर अधिसूचना जारी करेगा । अबतक परंपरा रही है कि आयोग की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान की जाती रही है ।आयोग के अनुसार राज्य में पंचायतों व ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए दस चरणों में आम चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 20 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 24 सितंबर, तीसरे चरण का मतदान 04 अक्टूबर, चौथे चरण का मतदान 08 अक्टूबर, पांचवें चरण का मतदान 18 अक्टूबर, छठे चरण का मतदान 22 अक्टूबर, सातवें चरण का मतदान 31 अक्टूबर, आठवें चरण का मतदान 07 नवंबर, नौवें चरण का मतदान 15 नवंबर और दसवें व अंतिम चरण का मतदान 25 नवंबर को संपन्न होगा।